Dainik Athah

पूर्व डीएम डा. अजय शंकर पांडेय केनफेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए के राष्ट्रीय संरक्षक बनें

केनफेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्व सम्मति से

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। के
नफेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए (कोरवा) के मुख्य संयोजक कर्नल तेजेन्द्र
पाल त्यागी ने गाजियाबाद के पूर्व जिलाधिकारी एवं झांसी के पूर्व मंडलायुक्त डा. अजय
शंकर पांडेय से मुलाकात कर कोरवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुरोध पर केनफेडरशन के
राष्ट्रीय संरक्षक बनने का निवेदन किया, जिसे डा. पांडेय ने स्वीकार कर लया। डा. पांडेय
से यह भी निवेदन किया गया कि वे आरडब्ल्यूए की 9वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स चेन्नई तमिलनाडु में
आयोजित की जा रही हैं उसमें अति विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लेने को भी स्वीकार कर लिया।
कर्नल त्यागी ने बताया कि डा. अजय शंकर पांडेय ने गाजियाबाद में रहते हुए बहुत से ऐसे काम किये हैं जो लीक से हटकर है। गाजियाबाद से डा. पाण्डेय का विषेष जुड़ाव रहा हैं। इनका यह मानना है कि सरकारी योजनाओं की सफलता क े लिए यह आवश्यक है कि उनमें उन्हें भी शामिल किया जाए जिनक े लिए वो बनाई जाती है। यही कारण था आरडब्ल्यूए से तालमेल करके और डॉ. पाण्डेय की राय लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
कर्नल त्यागी ने यह भी बताया कि झांसी मण्डलायुक्त रहते हुए डॉ. पाण्डेय ने गाजियाबाद से आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को आरडब्ल्यूए संस्कृति विकसित करने के लिए झांसी बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *