अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण के विरूद्ध समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत रूप से किये गये कब्जों ,निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध कब्जे की भूमि को मुक्त कराने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों, राज्य मार्ग तथा नगरीय क्षेत्रों के अन्य मुख्य मार्गों एवं उनके किनारे व फुटपाथ इत्यादि पर किये गये अनधिकृत निर्माण को भी वरीयता दी जाए, विशेषकर चिकम्बरपुर, मकनपुर, मेरठ तिराहा, ग्रीन बेल्ट आदि पर अवैध अतिक्रमणों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बृजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पतला/निवाड़ी शाल्वी अग्रवाल, चीफ इंजीनियर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण राकेश कुमार गुप्ता, चीफ इंजीनियर नगर निगम गाजियाबाद एम0के0 चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खोडा-मकनपुर शालिनी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर अभिषेक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी के0के0 भडाना, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डासना मनोज कुमार, जे0ई0 नगर पालिका परिषद खोडा-मकनपुर मदनपाल, जे0ई0 नगर पंचायत डासना स्मृति गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।