संगठन की बैठक में सेवा पखवाड़ा के साथ निकाय चुनावों को लेकर हुई चर्चा
अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। भाजपा जिला गाजियाबाद की संगठनात्मक बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने नगर निकाय एवं सेवा पखवाडा कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाडा कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी गंभीरता से जुट जाएं तथा नगर निकाय चुनाव में प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर तक पहुंच कर सशक्त करने की योजना बनाकर कार्य करें।
राज्य सभा सांसद एवं जिला प्रभारी कांता कर्दम ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित अधिक से अधिक वार्डों को जीतने का लक्ष्य होना चाहिए।
जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि जिला स्तर पर संगठन की बैठकों को जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, नगर निकाय चुनाव में जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, सेवा पखवाडा कार्यक्रम को जिला महामंत्री अनूप बैंसला की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है।
जिसमें सभी आयामों एवं कार्यक्रमों के संयोजक सहसंयोजक तय कर जिम्मेदारी दी गई है।
17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य मेला, मोदी@ पुस्तक की प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान, जल ही जीवन पर गोष्ठी, वोकल फाॅर लोकल, कृत्रिम अंग वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं मन की बात, विविधता में एकता, मोदी जी के नाम लाभार्थियों द्वारा शुभकामना संदेश, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, कोविड वैक्सीनेशन अभियान, टी बी मुक्त भारत, पौधारोपण कार्यक्रम एवं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर खादी खरीदनें, एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक डॉ मंजू सिवाच, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,
चैयरमेन अशोक माहेश्वरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेन्द्र त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा डाॅ प्रमेन्द्र जांगड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष सतबीर राघव मंचासीन रहे। बैठक में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी/ अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे।