अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहां भाजपा अभी से पूरी तैयारी में जुटी है। वही दूसरे दल भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संगठन को धार देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल ने सांगठनिक ढांचे को मजबूती देने के उद्देश्य से प्रदेश प्रकोष्ठ में कर्मठ जुझारू कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी है।
रालोद नेता रामाशीष राय की संस्तुति पर गाजियाबाद के अमरजीत सिंह बिड्डी को सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि अमरजीत सिंह बिड्डी लंबे समय से राष्ट्रीय लोक दल से जुड़े हैं। उन्हें जमीनी नेता माना जाता है। रालोद में कई पदों पर रहते हुए उन्होंने संगठन को मजबूती दी है।
इसी का इनाम उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मिला है। इसके साथ ही युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी रविंद्र सिंह पटेल को सौंपी गई है। जबकि नारी शक्ति संगठन की कमान ममता शुक्ला, छात्र सभा अमन पांडे, किसान प्रकोष्ठ रामकृष्ण पटेल, पंचायती राज्य प्रकोष्ठ चेतन मलिक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संत राम कुशवाहा पूर्व विधायक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आरिफ महमूद, व्यापार प्रकोष्ठ रोहित अग्रवाल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ डॉ सुशील, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, श्रम प्रकोष्ठ प्रमोद पटेल, खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ दीपक तोमर, प्रोफेशनल मंच ख्वाजा तारीख हसन और सामाजिक न्याय मंच की जिम्मेदारी संगीता दोहरे को सौंपी गई है।
नवनियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षों ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।