Dainik Athah

सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति के मामले में मुरादनगर- मोदीनगर नगर पालिका साबित हुई अव्वल

लोनी, निवाड़ी, पतला, फरीदनगर फिसड्डी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की नगर पालिकाओं के निरीक्षण और खासकर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति में मुरादनगर नगर पालिका सबसे अव्वल साबित हुई। इतना ही नहीं यह अकेली नगर पालिका है जहां ईओ भी मौजूद मिले। हालांकि सफाई कर्मचारियों के मामले में मोदीनगर की स्थिति भी बेहतर है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर हुए निरीक्षण के आंकड़े देखें तो लोनी नगर पालिका में 920 में से 277, मोदीनगर नगर पालिका में 258 में से 236, मुरादनगर नगर पालिका में 258 सफाई कर्मचारियों में से 241 सफाई कर्मचारी उपस्थित मिले। यदि पतला एवं निवाड़ी नगर पंचायतों को देखा जाये पतला में 44 में से 23, निवाड़ी में 62 में से 22 सफाई कर्मचारी ही मौजूद पाये गये। डासना नगर पंचायत में 144 में से 112 तथा फरीदनगर में 62 में से मात्र 25 सफाई कर्मचारी ही उपस्थित पाये गये।

यदि सभी निकायों को देखें तो सफाई कर्मचारियों के मामले में मोदीनगर- मुरादनगर अव्वल एवं लोनी सबसे फिसड्डी रही। लोनी में तो 920 में से मात्र 272 ही उपस्थित मिले। लोनी में एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास स्वयं निरीक्षण करने गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *