नंद किशोर- अतुल गर्ग से ली चुटकी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन प्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में पहली बार मजाक के मूड में भी दिखे। उन्होंने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर एवं शहर विधायक अतुल गर्ग से चुटकी भी ली।
बैठक में जब जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने पानी का मुद्दा उठाया कि बागपत की तरफ से आने वाला गंदा पानी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कहीं नंद किशोर गुर्जर ही तो पानी नहीं भिजवा रहे। यह सुनकर हंसी के फव्वारे छूटने लगे। नंद किशोर ने कहा कि आपके राज में लोनी से अपराध खत्म हो रहे हैं तथा विकास हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसीलिए तो आपको लोनी भेजा गया है।
विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि तिगरी गोल चक्कर पर करोड़ों रुपये की भूमि खाली करवाई गई है। यहां पर डिग्री कालेज बनने का लाभ तीन विधानसभाओं को मिलेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो यह सोच रहा था कि आप कहेंगे यहां पर प्लाटिंग करने की अनुमति दे दें। तब अतुल गर्ग ने कहा कि प्लाटिंग भी संभव है।