अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। 35 यू पी वाहिनी एन सी सी मोदीनगर में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह सिद्धू (सैना मेडल) के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के समस्त एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर, पीआइ स्टाफ़, सिविल स्टाफ़, सभी ने उपस्थित होकर कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उनके अनुभव एवं कार्यशैली के द्वारा वाहिनी की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी ने कमान अधिकारी की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें अभी कुछ समय और वाहिनी को उनके अनुभव की आवश्यकता बताते हुए सभी ने अपना सेवा काल बढ़वाने हेतु अनुरोध किया। मोदी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि कमान अधिकारी कर्नल हरेंद्र सिंह सिद्धू (सैना मेडल)ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में 35 यू पी वाहिनी एन सी सी मोदीनगर को अपने अनुभव के द्वारा कैडेट्स को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराकर उनके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में अपने पूरे मनोयोग से सभी एन सी सी अधिकारियों की मदद से उम्मीद से बढ़कर उपलब्धियां हासिल कराई।
इस अवसर पर वाहिनी की ए एन ओ संगीता सिंह द्वारा रिफ्रेसर कोर्स में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाहिनी के कमान अधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया है।
इस अवसर पर वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे एस पंवार, सभी एन सी सी ऑफ़िसर्स राजीव मैंत्रे, लै०रजनीश जिंदल, रितेश राय,डा० अमित कुमार ,लै० मुकेश शर्मा, ले० अमित शर्मा, सुखविन्दर तेवतिया, मनोज कुमार, सूबेदार मेजर अमित राणा, सुबेदार अमृत बहादुर सिन्जाली, बी एच एम जोगेश्वर, प्रधान सहायक मदनपाल,वरिष्ठ सहायक योगेश , राजेन्दर सिंह,संजीव यादव, राजबीर,जितेन्दर,चन्दरवीर, मनोज कुमार, केयरटेकर राजीव कुमार, प्रीति सिंह, ज्योति सचदेवा गौरव जैन आदि उपस्थित रहे।