… ईओ का चार्ज क्या बदला, मच गया हड़कंप
इन दिनों जिले के कलेक्टर साहब लगता है नगर पालिकाओं को सुधारने में जुटे हैं। मोदीनगर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) का तबादला हुआ तो मोदीनगर एसडीएम को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया। अब दो नगर पंचायतों का कार्यभार देखने वाली ईओ साहिबा लंबे अवकाश पर जाने वाली है, लेकिन इससे पहले ही कलेक्टर साहब ने चार्ज एसीएम तृतीय मैडम को सौंप दिया। चार्ज क्या हुआ दोनों ही नगर पंचायतों में हड़कंप मच गया। ईओ साहिबा को दिक्कत यह है कि अभी तो वे छुट्टी पर गई ही नहीं और चार्ज भी हाथ से निकल गया। अब दोनों चेयरमैन के साथ ही अवकाश जाने वाली ईओ साहिबा भी परेशान है। दरबारी लाल को पता चला है कि जो चेक साइन होने थे उन चेक को बैक डेट में साइन करने की तरकीब निकाली जा रही है। लेकिन कलेक्टर साहब तो ठहरे कड़क मिजाज वाले। अब देखते हैं आगे क्या होता है, कौन किस पर भारी पड़ता है।
… तो क्या ईओ साहब बनेंगे सांसद
इन दिनों जिले में एक ईओ साहब को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि ईओ साहब की नजर सांसदी पर है। वे चाहते हैं कि गाजियाबाद अथवा बिजनौर से सांसद बना जाये। जिले के रौब वाले विधायक जी ने दरबारी लाल को बताया कि मेरे सामने ईओ कहते हैं बनना तो सांसद है। चाहे गाजियाबाद हो अथवा बिजनौर। क्या होगा यदि कुछ खर्च हो जाये। अब यह बात जिले के प्रशासनिक हलकों में भी चल रही है। जिले के एक बड़े अधिकारी तक भी सांसदी की गूंज पहुंच गई। जबकि ईओ साहब के चाहने वाले इसे विधायक जी द्वारा फैलाई अफवाह बत रहे हैं। अब कौन सही, कौन गलत यह कहना जरा कठिन है।