अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सेवा भारती व रेहान स्कूल के छात्र,छात्राओं ने देश सेवा से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को स्वतंत्रता दिलाने वाले अमर वीर शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाई। न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन सुधांशु शेखर द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का देश के प्रति उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंन्हा, विशेष न्यायाधीश परविन्द्र शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचंद्र यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दू द्विवेदी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता सिंह, सिविल जज सी0डि0 कमल सिंह, अपर सिविल जज विभांशु सुधीर , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नूतन द्विवेदी व अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक व सचिव नितिन यादव व अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने वीर शहीदों की याद में दी गई प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।