Dainik Athah

‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के तहत साढ़े 8 लाख ध्वज फहराने का लक्ष्य: डीएम

सभी भवनों, सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक- औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर हो ध्वजारोहण

‘स्वतंत्रता सप्ताह’ की अवधि में गांव और शहर में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है, यह विशेष अवसर है। ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का विशेष अभियान आयोजित होगा। इसमें समरस भाव के साथ प्रत्येक जनपदवासी को सहभागिता करना चाहिए। यह एक विशेष अवसर है।

अब हम आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृृत महोत्सव मना रहे हैं। इस राष्ट्रीय झण्डे को कार्यक्रम के बाद स्मृृति के तौर पर भी रख सकते हैं। इससे आने वाली पीढी भी राष्ट्रभक्ति के प्रति प्रेरित होगी। उक्त विचार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आहूत एक बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जनपद में 08 लाख 50 हजार राष्ट्रध्वज फहराए जाएं। सभी भवनों, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण हो। सभी अमृत सरोवरों पर झण्डा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है।

प्रत्येक व्यक्ति को इससे जुड़ना चाहिए। लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। भारत सरकार ने इसके लिए पोर्टल https://harghartiranga.com/ तैयार किया है।

यहां भी अपने ध्वज की फोटो पोस्ट की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी, एनएसएस व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबन्ध प्रतियोगिता कराई जाए। स्वतंत्रता सप्ताह में हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर आयोजन के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें।

‘हर घर तिरंगा’ के महा आयोजन से आमजन को जोड़ने के लिए व्यापक जागरूकता बढ़ानी होगी। लोगों को झण्डा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राशन की दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों, जनसेवा केन्द्रों, तहसील, ब्लॉक मुख्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और पेट्रोल पम्प, एलपीजी सेण्टरों, जिलों के विकास भवन, नगर निगम, नगर पालिका, अर्बन लोकल बॉडी, विकास प्राधिकरण, सिविल डिफेंस से वितरण कराया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। सभी एडीएम एवं उपजिलाधिकारी इन कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे। ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ की अवधि में गांव और शहर में स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए। 13 से 15 अगस्त पर पार्कों को सजाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज संबंधी प्रमुख नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र ध्वज हमारी ‘अस्मिता’ एवं आन-बान-शान का प्रतीक है। अतः राष्ट्रध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण में नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, पीडी डीआरडीए पीएन दीक्षित, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *