… आखिर क्या हुआ पूर्व मंत्री जी कि डिनर पालिटिक्स का
कांवड़ यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के एक पूर्व मंत्री जी ने डिनर की योजना तैयार की। इसके लिए विधायकों- सांसदों से लेकर जिला- महानगर अध्यक्षों तक को आमंत्रित भी कर लिया गया। लेकिन अचानक ही कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। दरबारी लाल को पता चला है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में मंत्री जी ने कुछ दिनों पूर्व जन प्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी अध्यक्षों को डिनर दिया था। अब पूर्व मंत्री भी उस डिनर पार्टी का जवाब देना चाहते थे। लेकिन योजना कैसे खटाई में पड़ी इसको लेकर सभी चुप्पी साधे हैं। लेकिन दरबारी लाल को पता चला है कि जल्द ही फिर से डिनर पार्टी की तैयारी होने जा रही है। देखते हैं उसमें कौन कौन शिरकत करता है।
लो कर लो बात नाम मेरा दाम तेरा
सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का फैसला लिया है। जिसके तहत हर जनपद में हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए प्रशासन को भी हर घर तिरंगा फहराने का जिम्मा सौंपा गया है। 11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव एक पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए अभी से लोगों को जागरूक करने के साथ जिम्मेदारी बांटी जा रही है। सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक को हर घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक कर जिम्मेदारी दी जा रही है। अब सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा आए तो आए कैसे। सत्ताधारी नेताओं ने कुछ लोगों को तिरंगा झंडा खरीद कर देने का फरमान सुना डाला, जिन लोगों से तिरंगे की मांग की जा रही है उनकी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर हजारों तिरंगा कहां से खरीद कर दें। यह तो वही बात हुई कि नाम मेरा और दाम तेरा।