अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा में जुटा पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शनिवार रात एसएसपी मुनिराज जी ने एसपी देहात डॉक्टर इरज राजा व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मोदीनगर थाना क्षेत्र का भ्रमण किया तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से लोगों से वार्ता की।
भ्रमण के दौरान कांवड़ शिविर में एसएसपी मुनिराज व एसपी देहात इरज राजा ने शिव भक्तों को भोजन कराया। बता दें कि एसपी देहात डॉ. इरज राजा पूरी मुस्तैदी से कावड़ यात्रा की कमान संभाले हुए हैं। कांवड़ शिविरों में जाकर शिव भक्तों की सेवा सुरक्षा का जायजा ले रहे यही नहीं रात में शिव भक्तों के साथ ही रात बिता रहे हैं। भ्रमण के दौरान एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ियों की सेवा में किसी प्रकार की कमी ना रहे के निर्देश दिए।