आरसीसी नाले निर्माण में अनियमित्ताओं का लगाया आरोप – वार्ड 36 के पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की ।
वार्ड 36 के पार्षद ने प्रह्लादगढ़ी इलाके में चल रहे आरसीसी नाले का निर्माण कार्य खराब गुणवत्ता से करने का आरोप लगाया है। पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है।
पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि प्रह्लादगढ़ी इलाके में केनरा बैंक वाली गली में आरसीसी निर्माण कार्य नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है। इस कार्य का शिलांयास बीस फरवरी को किया गया था। अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने शुक्रवार को कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में अनियमितताएं मिली। कार्य की गुणवत्ता शून्य है। उनका आरोप है कि ठेकेदार वर्क ऑर्डर के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रहा है। घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल नाले निर्माण में कर रहा है।
हालत यह है कि नाले निर्माण में लगाए जा रहे सरिया बहुत ही खराब है। जिस कारण इसमें अभी से जंग लगना शरू हो गया है।
इससे स्थानीय लोग में रोष है। उनकी मांग है कि कार्य की गुणवत्ता की जल्द से जल्द जांच कराई जाए। इसके साथ ही नाले निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए