अपने छात्रों को वापस लाने के कोई प्रयास नहीं कर रही पाकिस्तानी सरकार- शुभम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। यूक्रेन से वापस लौटे मेडिकल के छात्र शुभम लाहोरिया ने पाकिस्तानी छात्रों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से भारतीय सरकार अपने छात्रों को लाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रही है। उसके उलट पाकिस्तान की गवर्नमेंट अपने छात्रों की वतन वापसी के कोई प्रयास नहीं कर रही है और पाकिस्तान की छात्र भी भारतीय सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं।
शुभम ने बातचीत में बताया कि यूक्रेन से लौटते वक्त उनके साथ पाकिस्तान के रहने वाले छात्र भी शामिल थे लेकिन यूक्रेन के कीव शहर से छात्रों को निकालने के लिए पाकिस्तान की सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए बल्कि स्थानीय छात्रों ने ही सरकार की उदासीनता की वजह से पाकिस्तानी छात्रों के लिए मैसेज पास किया कि सभी नमाज के दौरान एकत्रित हो और वहां पर यूक्रेन से निकलने की रणनीति बनाई जाएगी। दूसरी ओर भारतीय सरकार द्वारा अपने छात्रों की वतन वापसी के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और पाकिस्तान के छात्र भी भारत की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।