Dainik Athah

ट्विटर पर घंटों टॉप ट्रेंड करता रहा योगी का #मैंभीभगवाधारी

सोशल मीडिया पर चढ़ा एक ही रंग #मैंभीभगवाधारी

जनता ने साफ कर दिया कि वो हैं योगी के साथ

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही गोरखपुर में हुंकार भरी कि मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं, इसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर #मैंभीभगवाधारी ट्रेंड करने लगा जिससे ये साफ हो गया कि हर जन उनके साथ है।  रविवार को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया मंच मैं भी भगवाधारी के रंग में पूरी तरह रंग गए। डिंपल यादव द्वारा भगवा को जंग कहे जाने पर कल सीएम योगी जी ने जनसभा से कहा कि “हां, मैं भगवाधारी हूँ” जिसके बाद समर्थकों ने ट्विटर पर #मैंभीभगवाधारी ट्रेंड चलाया। यह ट्रेंड पूरे भारत पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा था जिसे 415 मिलियन इंप्रेशन मिले। यही नहीं, इस हैशटैग से किये गए ट्वीट की पहुंच करीब 58 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंची।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव द्वारा भगवा रंग को जंग से जोड़कर उनके खिलाफ दिए गए बयान पर रविवार को जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनका बयान सृष्टि, सनातन संस्कृति और संत परंपरा का अपमान है। और कहा, मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं। योगी के इस हुंकार को जनसभा में प्रचुर जनसमर्थन मिला और भीड़ से समवेत आवाज गूंजी कि हम भी भगवाधारी हैं। जनसभा में काफी देर तक “मैं भी भगवाधारी”, “हम भी भगवाधारी” का नारा गूंजता रहा। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी यही नारा गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *