अथाह संवाददाता
मोदीनगर। डॉक्टर केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के समस्त विद्यालयों पीबीएएस इंटर कॉलेज मोदीनगर, एमएमपीजी मोदीनगर, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मोदीनगर, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरादनगर, केएन इंटर कॉलेज मुरादनगर जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, चौ० चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला एवं डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के एनसीसी कैडेट्स की ‘बी’प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा 41 यूपी वाहिनी एनसीसी बुलंदशहर के कमानाधिकारी कर्नल देवेंद्र सिंह रावत के निर्देशन एवं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी मेजर जनार्धनन के नेतृत्व में में सम्पन्न कराई गई।
परीक्षा में वाहिनी के समस्त विद्यालयों के 332 कैडेट्स सम्मिलित हुए जिन्हें लिखित परीक्षा, ड्रिल टेस्ट, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्बैटल क्राफ्ट आदि की परीक्षाओं के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण के आधार पैर परीक्षा संपन्न कराई गई। मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए दो वर्ष का प्रशिक्षण एवं एक कैंप करना अनिवार्य है। साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही एनसीसी कैडेट उक्त परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है। परीक्षा संपन्न कराने में लैफ्टिनेंट अवजीत, लैफ्टिनेंट दीपक कुमार, नायब सुबेदार संदीप, हवलदारमेजर सिंह, सूबेदार अमृत बहादुर, हवलदार जोगेश्वर, हवलदार सतीश, जितेंदर, नरेन्दर,, जिंदर, के साथ प्रवीन जैनर जी सी आइ (सी टी) ज्योति सचदेवा, हर्ष , राजीव जांगिड़ , राजीव सिंह,संजीव यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।