Dainik Athah

शहर में फैल रही सूखे नशे की लत के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
शहर में जगह जगह सूखा नशा करने की खबरें बढ़ती जा रही है। छोटे छोटे बच्चों में भी सूखे नशे की लत तेजी से फैल रही है। दुकानदार सरेआम OMINI CO. नामक केमिकल बेच रहे हैं और क्योंकि यह केमिकल एनडीपीसी एक्ट में नहीं आता इसलिए इसके खिलाफ कोई एक्शन भी नही लिया जा रहा।

 आर्य समाज के सदस्यों ने नशे के मामले में चिंता जताते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यह जानकारी दी कि गाजियाबाद शहर नशे से बर्बाद हो रहा है। छोटे छोटे बच्चे सूखा नशा ( पिन्नक ) आदि पीते हुए पार्क, आम गली, चौराहे पर घूमते मिल जाते है। आमतौर पर देखा गया है कि बच्चे पंक्चर लगाने की ट्यूब से केमिकल का नशा करते हैं। इससे शहर का भविष्य अंधकारमय व मौत की ओर बढ़ता दिख रहा है जो कि बहुत ही चिंताजनक विषय है। आर्य समाज ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की ट्यूब को खुली बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाए या व्यक्ति के आधार कार्ड की कॉपी लेकर ही उसे ये केमिकल दिया जाए। इस मामले में बीजेपी सेक्टर संयोजक निधि चौधरी ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है तथा अनुरोध किया है कि इस नशे को बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *