Dainik Athah

10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि गुंडें, माफिया और इनको संरक्षण देने वालों का पसीना छूट जाएगा: केशव प्रसाद मौर्य

10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा: केशव प्रसाद मोर्य

सुल्तानपुर, प्रयागराज, फूलपुर की जनसभाओं से डिप्टी सीएम का विपक्ष पर जोरदार हमला

सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, गरीबी हटाओ के नाम पर योजनाओं का पूरा पैसा डकार जाता था इनका गैंग

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10 मार्च के बाद माफिया और गुंडों पर इतना सख्त शिकंजा कसेंगे कि उनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। सपा, कांग्रेस और बसपा सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है, जिनसे जनता को भाजपा ही मुक्त कराएगी। प्रयागराज में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के साथ जनसम्पर्क में हिस्सा लिया।
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर, फूलपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है और इतने ही साल और बुलडोजर चलना है। 10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि गुंडों और माफिया की सूची बन रही है, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

अपने आरोप में मौर्य ने समाजवादी पाटी के लोगों को कायर करार दिया जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में व्यवधान पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आप कमल खिलाइये, इनको ठीक करने का काम हम पर छोड़ दीजिए। सुल्तानपुर की जनसभाओं में जनता से अपील कर कहा कि हनुमान जी की तरह अपनी ताकत पहचान कर सभी सीटों पर कमल खिला दीजिए। उन्होंने कहा कि 2014 से भाजपा की विजयी यात्रा में सुल्तानपुर पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि पहले कितने घंटे बिजली आती थी और अब कितनी आती है। पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती ही नहीं है।

मौर्य ने कहा कि पहले कागज पर सड़कें बनती थी, लेकिन अब जमीन पर बन रही है। पहले सड़कों का रूपया गुंडे, माफिया, अपराधी डकार जाते थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले कुछ लोग अमेठी, सुल्तानपुर और रायबरेली को अपनी जागीर समझते थे। चार पीढ़ियों ने राज किया फिर भी समस्याएं जस की तस रहीं। भाजपा सरकार ऐसी समस्याओं को हल कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद पंचर साइकिल पश्चिम बंगाल पहुंच जाएगी। पंजे वाले नानी के घर जाएंगे। हाथी बंगले में चला जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी तो झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर गरीबों की सेवा आपने की होती तो जनता आपको धूल नहीं चटाती। गुंडों और अपराधियों का संरक्षण करके जमीनों पर कब्जा करवाने का आपने काम किया है। जो गांव-गांव में सरकारी जमीनें थीं जिसपर गरीबों का पक्का मकान बनना चाहिये था। वहां सपा गुंडों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखने का काम किया है। इस बीमारी से त्रस्त जनता को भाजपा ही मुक्त कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *