Dainik Athah

सपा ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन कर स्मार्ट फोन बांटने का आरोप

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर लगाया आरोप

एसडीएम की मौजूदगी में कन्नौज सदर में बांटे गये स्मार्ट फोन

अथाह ब्यूरो,
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कन्नौज सदर के जीटी रोड स्थित पीएसएम डिग्री कालेज में एसडीएम की मौजूदगी में भाजपा नेताओं द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन बांटने पर एफआईआर दर्ज कराने और मल्हनी विधानसभा क्षेत्र जौनपुर में 136 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथों) पर पैरामिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ तैनाती की मांग की है।

नरेश उत्तम पटेल ने अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में आदर्श आचार संहिता लागू है। कन्नौज में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं ने कन्नौज सदर के जीटी रोड स्थित पीएसएम डिग्री कालेज में एसडीएम की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे दिन में खुले आम छात्राओं को स्मार्टफोन बांट कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दिया। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि भारत निर्वाचन आयोग को मूक दर्शक की भूमिका से ऊपर उठकर एसडीएम सहित सत्ताधारी दल भाजपा नेताओं के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाये।

पटेल के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 367-मल्हनी विधान सभा क्षेत्र जनपद जौनपुर में मतदेय स्थल संख्या 01 से 31, 37, 38, 39, 50, 56, 57, 58, 61, 65 से 69, 79, 82, 84 से 88, 92, 93, 94 100 से 114, 146 से 149, 157, 158 से 161, 176 से 186, 227, 228, 236, 237, 253 से 256, 260 से 265, 283 से 285, 300 से 309, 327 से 329, 333, 334, 361, 373, 374, 375, 405 से 410, 415 से 424 तक अति संवेदनशील मतदेय स्थल हैं। पिछले चुनाव में विशेष लोगों द्वारा बूथ पर कब्जा करने तथा मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की घटनाएं हुई है। उक्त मतदेय स्थलों (बूथों) पर गांव के गरीब, मजदूर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया था।

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 367-मल्हनी विधान सभा क्षेत्र जनपद जौनपुर में उक्त 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों (बूथों) पर पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ तैनात की जाय तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराया जाय जिससे कि मतदाताओं में व्याप्त भय समाप्त हो सके तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *