मोदीनगर में जिले में सबसे अधिक 23.44 फीसद मतदान
11 बजे तक गाजियाबाद में मतदान फीसद
लोनी – 21.36%
मुरादनगर – 23%
साहिबाबाद – 14.50%
गाजियाबाद- 8.9%
मोदीनगर – 23. 44%
कुल फीसद – 17.26%
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में सुबह 11 बजे तक 17. 26 प्रतिशत मतदान हुआ है जिले में सबसे अधिक मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में 23. 44 फीसद मतदान हो चुका है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मतदान फीसद वे लगातार वृद्धि हो रही है। 11 बजे तक गाजियाबाद में मतदान फीसद इस प्रकार है। लोनी – 21.36, मुरादनगर – 23, साहिबाबाद – 14.50, गाजियाबाद- 8.9, मोदीनगर – 23. 44, कुल फीसद 17.26 । मोदीनगर के मुकीमपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट का फोन बंद हैं जबकि वहां बूथ के अंदर रालोद कार्यकर्ताओं पर वोट मांगने का आरोप भाजपा ने लगाया।
