भाजपा की कार्यप्रणाली पर लोनी क्षेत्र में उठ रहे सवाल
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका चेयरमैन एवं विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के मामले में भाजपा का दोहरा चरित्र चर्चा का विषय बन रहा है।
बता दें कि लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र भेज दिया था। लेकिन भाजपा ने अब तक उनका त्याग पत्र स्वीकार नहीं किया। शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष ने पत्र जारी कर कहा कि क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रंजीता धामा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
लोनी क्षेत्र के साथ ही पूरे जिले में इसको लेकर चर्चा है कि जब रंजीता धामा ने पहले ही त्याग पत्र दे दिया था ऐसे में त्याग पत्र स्वीकार करने के स्थान पर उनके निष्कासन का क्या औचित्य है। भाजपा के इस निर्णय को लेकर पार्टी सवालों के घेरे में है।