लोनी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा
अथाह संवाददाता
लोनी। केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह ने सपा रालोद गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जयंत चौधरी के मन में है कि यदि सपा गठबंधन की सरकार बनेगी तो अखिलेश यादव उनकी सुनेंगे। एक तो अखिलेश यादव की सरकार भूल से भी उत्तर प्रदेश में बनेगी नहीं, लेकिन यदि मान लीजिये कि गलती से भी अखिलेश यादव की सरकार बन जाती है तो जयंत चौधरी कहीं दिखाई नहीं देंगे। जयंत चौधरी की जगह आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी दिखाई देने शुरू हो जायेंगे। जयंत चौधरी ग़लतफ़हमी में हैं। अरे, जो अपने पिताजी और चाचा जी की नहीं सुनते, वे भला आपकी क्या सुनेंगे।
लोनी में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पांच वर्षों में डकैती में 70 प्रतिशत, लूट में 69. हत्या में 29 प्रतिशत, बलात्कार में 30 अपहरण में 35 प्रतिशत की कमी आयी है। कल अखिलेश यादव लोनी आये थे, उनके आने पर सपा संरक्षित अपराधियों जे जो तांडव किया है, उस पर मैं कहना चाहता हूँ कि किसी मुगालते में मत रहना, अपने आपे में रहना क्योंकि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहाँ गुंडों की असली जगह जेल ही होती है।
लोनी में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोनी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 3,000 घर बनाये गए, लगभग 90 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया, लगभग 1.83 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और लगभग दो लाख शौचालय निर्माण कराया गया। मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली रैपिड रेल मेट्रो पर काम हो रहा है। हिंडन एयरपोर्ट का विकास हो रहा है, टुंडाहेड़ा में 50 बेड का अस्पताल बन रहा है, दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, यहाँ आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, गाजियाबाद में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई गई है, यहाँ ऑडिटोरियम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है और 26 जगहों पर पर्यटन केंद्र बनाए गए हैं।
शाह ने कहा कि मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बन रहा है, जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बन रहा है, शामली में 250 करोड़ रुपये की लागत से पीएसी बटालियन की स्थापना की गई है, सहारनपुर और मेरठ में भी एयरपोर्ट बन रहे हैं, गंगा के किनारे लगभग 594 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बन रहा है, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस सेंटर बनाया जा रहा है और विगत 5 वर्षों में यूपी में 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में अहर्निश कार्य किया है। हमने पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को 7वें स्थान से देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, हरियाणा से कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा जफर इस्लाम, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ परमेंद्र जांगड़ा एवं योगेंद्र मावी, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट मनोज यादव, विधानसभा प्रभारी अरुण वशिष्ठ, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर विनोद बंसल, जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, अनूप बैसला, मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक रूप चौधरी ने किया।
मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कौमुदी चौधरी, जिला मंत्री आकाश गौतम, अजय गर्ग, सुदेश भारद्वाज, अश्वनी कुमार, ब्लाक प्रमुख वंदना कोमल गुर्जर, जिला मिडिया प्रभारी धजय खारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पंडित ललित शर्मा आदि सहित भाजपा आईटी एवं मीडिया की टीम आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।