अथाह संवाददाता
लोनी। रालोद सपा के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया ने अंबेडकर कॉलोनी, अफजलपुर, फरुखनगर व शरीफाबाद ,राजपुर में तूफानी चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर मदन भैया ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर अपनी जायज मांगों के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए किसानों को मजबूर नहीं होना पड़ेगा तथा गन्ना भुगतान भी 15 दिन में होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों पर जो जुल्म किए हैं ,इस चुनाव में किसान भाजपा को सबक सिखाएंगे । मदन भैया ने हैंडपंप के निशान का बटन दबाकर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
बुधवार को शामली से लोनी बॉर्डर तक रोड शो में अपने लोकप्रिय नेता रालोद अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी व सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की एक झलक के लिए रालोद सपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर जमा हुआ। जिसकी वजह से गठबंधन विजय यात्रा का काफिला देर रात लोनी पहुंचा। यहां अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए वह दिल्ली कूच कर गए। विलंब होने के कारण जनसभा का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
डोर टू डोर टू डोर चुनाव प्रचार अंबेडकर कॉलोनी ,भनेड़ा, अफजलपुर, फरुखनगर ,राजपुर, निस्तौली ,सोनिया विहार, सुधीर विहार में किया गया ।जहां पर मदन भैया का नोटों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। चुनाव प्रचार में सहयोगी व स्वागत करने वालों में प्रमुख नरेंद्र, मेशु, महावीर ,शिवकुमार त्यागी, सतपाल, बलेशटर त्यागी, राकेश त्यागी, पवन त्यागी, अनु त्यागी, विनोद त्यागी ,राजीव त्यागी, श्रीनिवास शर्मा ,सेवाराम, निर्दोश, शीतल त्यागी ,मा.राजेंद्र पावी, रामे प्रधान, संतराम दरोगा, जोगेंद्र धामा, राहुल प्रधान व मदन पाल ,हाजी परवेज चौधरी आदि थे।