… हैंडपंप को समर्थन देने वालों में कितने थे स्थानीय
दो दिन पहले मोदीनगर के हैंडपंप वालों को समर्थन देने के लिए दूर दराज से एक जाति विशेष के नेता लोग पहुंचे। इस दौरान लंबे चौड़े भाषण भी हुए। समर्थन देने की घोषणा भी की गई। इसको लेकर अब इसी बिरादरी में चर्चा है कि समर्थन देने के लिए जब क्षेत्र के लोग नहीं मिले तो बाहर से फौज बुलाई गई। लेकिन बात रिश्तेदारी की थी। इसी कारण मुरादनगर- मेरठ से लेकर नोएडा एवं दिल्ली तक के बिरादरी के लोग पहुंच गये। दरबारी लाल से एक कार्यकर्ता कहते हैं भाई साहब बात वोट की है, समर्थन की घोषणा तो कोई भी कर देगा।
… जब अपनी नहीं सिली जाती तो दूसरों की कैसे सिलेंगे
शहर विधानसभा सीट पर फूल वाली पार्टी के प्रत्याशी को विजयनगर में जिताने के लिए एक पार्षद को संयोजक बनाया गया है और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वह सर्व समाज को एकजुट करके पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराए। लेकिन पार्टी प्रत्याशी से पंजाबी समाज बेहद नाराज हैं, जिन्हें चुनाव समिति के संयोजक मनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। दरबारी लाल के सामने जब यह आहट पड़ी तो उन्होंने एक पार्टी नेता से इस बारे में तस्दीक की तो उसने बताया कि जब पार्षद महोदय को अपने चुनाव के लिए ही पंजाबी बिरादरी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है तो वह विधानसभा प्रत्याशी को वोट कैसे दिला पाएंगे। यह बात सुनकर दरबारी लाल को पता चला कि जब अपने ही कपड़े नहीं सिले जा रहे हैं तो दूसरे के कपड़े कैसे सिलेंगे।