बिना किसी भेदभाव के पीड़ित-शोषित और किसानों के लिए करूंगा काम- केके शुक्ला
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंडित केके शुक्ला विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे। जिनमें कैलाश नगर में पदयात्रा सुंदरपुरी बी ब्लॉक में नुक्कड़ सभा व सुदामापुरी में पदयात्रा का आयोजन हुआ। इस मौके पर बसपा के प्रत्याशी केके शुक्ला ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को सभी वर्गों का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है।
हम सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। बिना किसी भेदभाव के हम समाज में रहकर पीड़ित दलित-शोषित, वंचित, किसान-मजदूर गांव गरीब की आवाज उठाते रहेंगे तथा केके शुक्ला ने अपील की। आप सभी लोग 10 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर मुझे विजय दिलाने का काम करें, मैं आपका बेटा बन कर कर सदा आपका साथ रहूंगा।
इसी क्रम में आगे सेन समाज के जिला अध्यक्ष नानक सेन ने कहा कि हमारा पूरा समाज केके शुक्ला के साथ है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ चलेगा समर्थन देने वालों में नानक सेन, बुलबुल सेन, ओमपाल सेन सहित सैकड़ों सेन समाज के लोग शामिल थे। इसके बाद सुंदरपूरी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किशन चंद अध्यक्ष द्वारा किया गया। जिसमें अशोक कुमार, रवि कुमार, खालिद खान, सुरेंद्र, देवी चरण व सेक्टर-11 के अध्यक्ष सुदेश, हरिओम, बालकिशन, त्रिलोक जाटव व मोहम्मद सलमानी, इकबाल खान आदि रहे। इसी क्रम में कैलाश नगर में पद यात्रा के आयोजन हुआ। जिसमें केके शुक्ला सहित कैलाश नगर के जयप्रकाश, मोनी जाटव, आकाश सागर, ललित बौद्ध, मुकेश नागवंशी, अमित जाटव सहित स्थानीय निवासी लोग शामिल हुए।