पंजा छाप वाली पार्टी प्रत्याशियों का समय भी कर रही खराब
पंजा छाप वाली पार्टी के नेता अपने ही आला कमान से आजिज आ चुके हैं। देने को तो अभी तक प्रत्याशियों को धेला भी नहीं दिया, ऊपर से समय भी खराब करते हैं वह अलग। दरबारी लाल ने टटोला तो एक प्रत्याशी के कर्ताधर्ता बताते हैं कि दो दिन पहले दिल्ली में पार्टी की प्रदेश प्रभारी ने दिल्ली में गाजियाबाद जिले के सभी प्रत्याशियों को बुलाया था। लेकिन घंटों तक बैठाने के बाद वापस भेज दिया। यह भी पता नहीं चला कि बुलाया क्यों था और वापस कैसे भेज दिया, वह भी बगैर किसी से मिले। इसको लेकर पार्टी में असंतोष पनप रहा है कि न तो कोई कार्यक्रम, न ही कार्यकर्ता एवं प्रचारक ऊपर से समय खराब करते हैं वह अलग। ऐसे में कैसे खड़ी होगी पार्टी।
… यदि भीड़ वोट में बदल जाये तो
रविवार को हैदराबाद वाली पार्टी के भाई जान गाजियाबाद आये थे। लोनी में जब वे पहुंचे तो भीड़ इतनी थी कि भाई जान की हिम्मत गाड़ी से उतरने की नहीं हुई। साहिबाबाद क्षेत्र में टोपी लगाये भाई जान उतरे तो हालत यह थी कि उन्हें एक नजर देखने के लिए बेकाबू भीड़ मीडिया वालों की गाड़ियों की छतों पर पहुंच गई। यह हालत देखकर कई मीडिया वालों ने तो अपनी गाड़ियां दूर ही पार्क कर दी। इस हालत को देखकर एक मीडिया वाले भाई दरबारी लाल के सामने टिप्पणी करते हैं कि भीड़ तो देखने के लिए है। यदि यह भीड़ वोट में बदल जाये तो साइकिल की हवा अवश्य निकाल देंगे। इतना ही नहीं हैंडपंप भी उखड़ जायेगा।