– अभिभावकों ने विधायक को शिक्षा के मुद्दे पर घेरा
– बिना जवाब दिए नौ दो ग्यारह हो गए विधायक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे शहर विधायक और भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग को रविवार को अभिभावकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान अभिभावकों ने भाजपा प्रत्याशी को शिक्षा के मुद्दे पर घेर लिया। अभिभावकों की नाराजगी देखते हुए भाजपा प्रत्याशी बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल लिए।
शहर से भाजपा के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं विधायक प्रत्याशी अतुल गर्ग का विजय नगर सेक्टर-9 एवं शिवपुरी गली नंबर-1 एवं 5 में घर-घर प्रचार का कार्यक्रम था। अभियान के दौरान दो सभाओ में मंत्री से वहा के अभिभावको ने प्राइवेट स्कूल की मनमानी एवं शिक्षा के बाजारीकरण पर अपने कार्यकाल में चुप्पी पर सवाल पूछे। विजय नगर के अभिभावकों का आरोप था कि सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को संरक्षण दिया हुआ है। यहां तक कि पिछले दो वर्षो की कॉविड काल की स्थिति में भी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के लिए सहानभूति रखी और स्कूल बंद होने व ऑनलाइन आधी अधूरी स्कूल की पढ़ाई में पूरी फीस वसूलकर अभिभावकों को ही प्रताड़ित करने का काम किया।
गाजियाबाद की जनता ने हर समय मंत्री को समय समय पर अपनी समस्या से पहले भी अवगत कराया। लेकिन मंत्री ने और सरकार ने बस जनता को इग्नोर ही किया। इन सवालों का विधायक प्रत्याशी के पास कोई ठोस जवाब नहीं था और वो बिना जवाब दिये वहाँ से निकल गए। उनका सिर्फ इतना कहना था कि 11 मार्च को बात करेंगे। गाजियाबाद के अभिभावक अब जान चुके है कि मंत्री के पास शिक्षा के मुद्दे पर कोई जवाब नहीं है, ये केवल वोट मांगने ही आते है और उसके बात जनता इनके पीछे भागती रहती है। अभिभावकों ने तय किया है कि जो भी पार्टी प्रचार के लिए आयेगी। जनता उनसे शिक्षा के मुद्दे पर सवाल जरूर करेगी ।