अथाह संवाददाता,
मुरादनगर। दलित बहुल क्षेत्र में मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने किया स्वागत अभिनंदन। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हर व्यक्ति को यह अधिकार दिया कि वह अपनी सरकार चुन सके और बना सके। यही कारण है कि जनता जनार्दन अपना प्रतिनिधि चुनकर क्षेत्र के विकास के लिए विधायक बनाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र निर्माण विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अपराधियों भू माफियाओं का सफाया हुआ है।
प्रदेश में और शहर में बहन बेटियां व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में गुंडाराज अपराधियों भू माफियाओं का बोलबाला था। घर से बाहर निकलने वाली महिला बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थी ,जबकि आज किसी भी समय बेखौफ कहीं भी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 5 साल के कार्यकाल में लगभग 70 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए हैं ।जिसमें सभी जाति धर्म के क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं ।उन्होंने कहा कि जीडीए के विकास दर शासन से कम कराई है ।सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा गया है एक्सरे मशीन लगवाई गई है जिससे कि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। भाजपा प्रत्याशी ने शहर की दलित बहुल कलोनी बीच पटा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान दलित बहुल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी को भारी समर्थन मिला।
एक और जहां भाजपा प्रत्याशी गांव-गांव गली-गली जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क करने में जुटे हैं ,वहीं उनकी पत्नी पथिका त्यागी महिला मंडल कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही है ।उनके पुत्र आदित्य त्यागी अर्णव त्यागी युवाओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुबोध त्यागी देवदत्त त्यागी सुभाष शर्मा रामपाल शर्मा जय प्रकाश शर्मा सभापति योगेंद्र कुमार जाटव सुनीता जाटव सभासद त्रिलोकी जाटव भगवान सहाय जाटव ताराचंद जाटव सहित अनेक लोग उपस्थित थे। दलित बहुल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जाट नेता हुए लामबंद:
बहुजन समाज पार्टी की पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी ज्ञानवती सपा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष आनंद चौधरी वह सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान मनोज चौधरी सहित दर्जन भर से अधिक जाट नेताओं के भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी को अपना समर्थन देने की घोषणा के साथ जाट बहुल क्षेत्र में भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी की स्थिति मजबूत हो गई है। अब क्षेत्र का कोई जाट बहुल गांव ऐसा नहीं रहा है जहां भाजपा प्रत्याशी को भारी समर्थन न मिल रहा हो ।