Dainik Athah

लोनी की जनता क्षेत्र में अमन-शांति और विकास चाहती है- मदन भैया

अथाह संवाददाता
लोनी।
रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के प्रति लोगों का समर्थन और उत्साह पुष्प वर्षा से दिखाई दिया। जनसपंर्क के दौरान मदन भैया पर कई जगह पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर मदन भैया ने डोर टू डोर प्रचार करते हुए कहा कि लोनी का आवाम अमन शांति और विकास चाहता है उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले जो सरकारी योजनाएं मंजूर हुई थी, चाहे वह सीवर की हो या पानी सप्लाई की हो। कोई कार्य नहीं हुआ है तीनों स्कूलों में ताले लगे हुए हैं किसान धरने पर बैठे हैं।

मदन भैया ने कहा कि आज लोनी में हाहाकार का माहौल है। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर डराया जाता है। पक्षपात किया जाता है। मदन भैया ने सभी लोनी वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 10 फरवरी को गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह हैंडपंप के निशान पर बटन दबाकर जिताए, क्षेत्रवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलेगा तथा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

आज मदन भैया ने इंदिरापुरी, लक्ष्मी गार्डन, राजीव गार्डन, सुनीता विहार, नाईपुरा, सरस्वती विहार, शीशम चौक पर डोर डोर टू डोर घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। स्थानीय लोगों ने मदन भैया का फूल एवं मालाओं से स्वागत कर अपना समर्थन दिया। जनसभा में स्वागत करने वाले एवं डोर टू डोर प्रचार करने वाले इब्राहिम मलिक,  इमरान मलिक, आबिद, इरशाद मास्टर, शोभाराम, डॉ धीरज, मयंक, खालिद, युसूफ मलिक, सुभारती, सूबेदीन, धर्मवीर सिंह, महिपाल सेन, कर्मवीर मूंछ, श्रीचंद यादव, अली हसन, ताजुद्दीन, चंदन व सुनील आदि बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *