युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एडीएम ऋतु सुहास का विशेष प्रयास
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास एवं उनकी टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने की वृहद कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद में 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पुलिस लाइन गाजियाबाद में मतदाता जागरूकता रैली अभियान के तहत स्वीप की झांकी को निकाला गया। जिसका नेतृत्व दिव्यांगों के स्वीप एंबेसडर डॉ. सत्येंद्र सिंह द्वारा किया गया।
स्वीप की झांकी के माध्यम से युवा वर्ग, छात्र-छात्राओं, बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया कि वे अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर मतदाताओं को संकल्प दिलाया गया कि वह अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को चुनना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए स्वीप की झांकी में यह संकल्प दिलाया कि भारतीय संविधान में पात्र मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्राप्त है, आपका एक वोट सरकार का निर्धारण करता है। लोकतंत्र में सभी पात्र व्यक्तियों को वोट देना ही चाहिए, वोटर आईडी आपको पहचान दिलाता है। इस अवसर पर स्वीप टीम से वाणी शर्मा, पूजा मलिक, मंजू रावत, सुमन भल, सुनीता, तनुज गंभीर एवं तरुण कुमार मौजूद रहे।