Dainik Athah

राग दरबारी

क्षेत्र में जितना कम जाएंगे जीत का अंतर उतना बढ़ेगा…

कौन जीता कौन हारा यदि किसी को जानकारी करनी है तो पार्टी के चुनाव कार्यालय पर चला जाए। हालांकि फूल वाली पार्टी के पदाधिकारी जिले की सभी सीटों को जीता मान रहे हैं और उनमें से गाजियाबाद साहिबाबाद और मुरादनगर की सीट तो भारी बहुमत से जीत की चर्चा है। ऐसे ही चर्चा के दौरान दरबारी लाल ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता से जीत का मंत्र जाना तो बताया कि सुनील शर्मा और अजीत पाल त्यागी जितना क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे उतना ही जीत का अंतर बढ़ता जाएगा, जबकि अतुल गर्ग जितना क्षेत्र में कम जाएंगे उतना जीत का अंतर बढ़ेगा। एक ऐसा नेता जो कम जाएगा और जीत का अंतर बढ़ा देगा। इस पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि कहीं ना जाना भी फायदेमंद होता है! अब जब कार्यकर्ता ही प्रत्याशी को कम घूमने की क्षेत्र में चर्चा करें तो आप जान सकते हैं क्षेत्र की जनता प्रत्याशी को किस कदर पसंद करती है।

… जाट नेताओं को तलाश रहे गठबंधन प्रत्याशी

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन वालों को अपने ही जाट नेताओं की तलाश है। गठबंधन प्रत्याशी के खेमे में इस बात की चर्चा है कि पार्टी के ही प्रमुख नेताओं की तलाश हो रही है। दरबारी लाल को पता चला है कि जो नेता टिकट मांग रहे थे उनमें से अधिकांश गायब है। इनके साथ जो कार्यकर्ता भी उनके साथ लगे थे उनको प्रत्याशी पूछ नहीं रहे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं तो खिसक रहे हैं, कहां यह कोई बोलने को तैयार नहीं है। एक लोकदली ने दबी जुबान से कहा कहां जायेंगे मैडम के अलावा ठिकाना कहां। यहां पूछ नहीं है, वहां तो है।

……राग दरबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *