Dainik Athah

मंथन: मजबूत गणतंत्र के लिए करें मतदान, बनायें अपनी सरकार

आज गणतंत्र दिवस है। 14 दिन बाद आपको अपनी सरकार बनाने के लिए मतदान करना है। गणतंत्र का अर्थ वह शासन प्रणाली है जिसमें सत्ता लोक या जनता अथवा उसके चुने हुए प्रतिनिधियों के हाथ में होती है और जिसकी नीति निर्धारित करने का सब लोगों को समान रूप से अधिकार होता है। चुनाव के दिन अक्सर यह देखने में आता है कि मध्यम वर्ग अथवा उच्च वर्ग के लोग इस दिन को अथवा मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश के रूप में लेते हैं तथा अपने घर पर आराम फरमाते हैं। इनकी सोच यह होती है कि जिसे जीतना होगा जीत जायेगा, जिसकी सरकार बननी होगी बन जायेगी। हमेें क्या मिलना है। लेकिन ऐसे लोग यह भूल जाते हैं कि लोकतांत्रिक सरकार चुनने का अधिकार उन्हें दिया गया है। उन्हें यह देखना होगा कि कौन प्रत्याशी उनके क्षेत्र अथवा प्रदेश का भला कर सकता है तथा कौन ऐसा प्रत्याशी है जो केवल खुद का भला करेगा। यदि आप वोट डालने नहीं जायेंगे तो अपने अधिकारों से आप स्वत: वंचित हो रहे हैं। किसी भी अन्य देश में देखें तो भारत जैसी मानसिकता वहां कम मिलती है कि वोट ही न दें और आराम करें। लोकतंत्र में आपको मन माफिक अपना प्रतिनिधि चुनने के साथ ही आपकी मन माफिक सरकार चुनने का अवसर दिया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सरकार करोड़ों, अरबों रुपये खर्च करती है। इसके लिए आवश्यक है कि आज गणतंत्र दिवस पर आप शपथ लें कि अपने क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए आप मतदान अवश्य करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। यह मंथन मैं मतदाता दिवस के दिन इस उम्मीद से लिख रहा हूं कि आप दस फरवरी को बंपर मतदान कर इतिहास लिखेंगे। जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *