अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर विधानसभा से समाजवादी एवं राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने विधि विधान के साथ कवि नगर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल एवं समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यालय का शुभारंभ करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के शासन में किसान परेशान था नौजवान को रोजगार नहीं था महिलाओं को सुरक्षा नहीं थी व्यापारी के साथ लूट और हत्याएं हो रही थी ।
उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन की सरकार जब बनेगी तो व्यापारियों को सुरक्षा रोजगार और महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा।