दूसरे दल के कार्यकतार्ओं को लुभाने की जरूरत पड़ रही है…
गाजियाबाद विधानसभा में कार्यकतार्ओं को लुभाने का सिलसिला शुरू हो गया है भले ही अपने पार्टी के हो या दूसरी पार्टी का। फूल वाली पार्टी के एक पदाधिकारी ने नीले झंडे वाली पार्टी के कार्यकर्ता को प्रलोभन देते हुए प्रतिदिन फूल वाली पार्टी के लिए प्रचार करने का आमंत्रण दिया। साथ ही प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्मी नारायण की व्यवस्था की बात भी कही। भले ही नीले झंडे वाली पार्टी के कार्यकर्ता फूल वाली पार्टी के लिए राजी ना हुए हो पर प्रलोभन देकर दूसरे पार्टी के कार्यकतार्ओं को तोड़ने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अब इसे फूल वाली पार्टी में कार्यकतार्ओं का अभाव कह दिया क्षेत्र में कार्यकतार्ओं की नाराजगी कि दूसरे दलों के कार्यकतार्ओं की जरूरत पड़ रही है।
… तो दूसरे दलों के समर्थकों के भी हीरो है बाहुबली
लोनी विधानसभा में चुनाव का परिणाम जो भी हो लेकिन फिलहाल मैदान में ताल ठोक रहे सभी प्रत्याशियों में नल वाली पार्टी के प्रत्याशी की टीआरपी बेहद ऊपर है। इसका प्रमाण दरबारी लाल को जिला मुख्यालय पर नामांकन के दौरान देखने को मिला। दरअसल जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए उम्मीदवारों का जमावड़ा लगा हुआ था इसी दौरान नल वाली पार्टी के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर आए और उसी दौरान दूसरे प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों ने भी बाहुबली प्रत्याशी के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। तब दरबारी लाल को लगा कि चुनाव का परिणाम जो भी हो, लोनी के असली हीरो तो वहीं है।