Dainik Athah

गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर नामांकन के सातवें दिन 16 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच, बसपा प्रत्याशी पूनम गर्ग, केके शुक्ला व अजीत कुमार पाल और भाजपा की बागी रंजीता धामा, सपना बंसल शामिल रहे

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नामांकन के सातवें दिन भी गुरूवार को खुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच, बसपा प्रत्याशी पूनम गर्ग, केके शुक्ला व अजीत कुमार पाल और निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा आदि मौजूद रहे। उधर शुक्रवार को यानी आज नामांकन का अंतिम दिन रहेगा।

नामांकन के सातवें दिन शुक्रवार को सबसे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचकर गाजियाबाद सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रजनीश कुमार ठाकुर ने पर्चा भरा। इसके बाद गाजियाबाद सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रानी देव श्री ने नामांकन दाखिल किया, जबकि तीसरे नंबर पर मोदीनगर से भाजपा प्रत्याशी मंजू सिवाच ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में सतेंदर त्यागी और अमित चौधरी मौजूद रहे। चौथे नंबर पर लोनी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा कलेक्ट्रेट पहुंची और पर्चा भरा।

इसके बाद साहिबाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी सपना बंसल और मुरादनगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश त्यागी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान महेश त्यागी के साथ प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में मोहित चौधरी और रजनीश तेवतिया उपस्थित रहे। गाजियाबाद सदर सीट से समाजवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रदीप पाठक ने प्रस्तावक सुनील के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा भरा। आठवें नंबर पर साहिबाबाद विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अजीत कुमार पाल ने पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक और अनुमोदक रूप में बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव और ब्रह्मपाल मौजूद रहे।

एआईएमआईएम पार्टी से लोनी प्रत्याशी मेहताब अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदीनगर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी पूनम गर्ग प्रस्तावक सचिन के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और पर्चा भरा। गाजियाबाद सदर सीट से बसपा प्रत्याशी के के शुक्ला ने पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में पार्षद कृपाल सिंह और रोबिन सागवान मौजूद रहे। आशुतोष गुप्ता ने गाजियाबाद सदर सीट से निर्दलीय के रूप में नामांकन किया, जबकि मोदीनगर विधानसभा सीट से विजय कश्यप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए पर्चा भरा।

एआईएमआईएम पार्टी से साहिबाबाद विधानसभा सीट से मनमोहन झा गामा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुरादनगर विधानसभा सीट से महीर सेना के प्रत्याशी अनिल कुमार और लोनी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय समाज पार्टी से दिलशाद खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *