Dainik Athah

दंगाईयों, माफियाओं और अपराधियों का गढ़ बन रही सपा: सुनील भराला

स्वार्थ सिद्ध नहीं हो पाने पर अवतार सिंह भड़ाना 2019 लोकसभा चुनाव के पहले ही थाम चुके हैं कांग्रेस का हाथ: सुनील

कांग्रेसी इमरान मसूद वजूद बचाने के लिए सपा में जाने को हैं मजबूर, अस्तित्व के संकट से रहे हैं जूझ: भराला

अथाह ब्यूरो
मेरठ/लखनऊ।
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सपा में बूथ न जिता पाने वाले नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। सपा दंगाईयों, भ्रष्टाचारियों, माफियाओं और अपराधियों का गढ़ बन रही है। प्रदेश को फिर दंगे, अपराध और माफियागिरी सहित अंधेरे के दलदल में धकेलने की तैयारी सपा ने शुरू कर दी है। जिसे किसी भी कीमत पर वेस्ट यूपी में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

यह बातें उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बोटी-बोटी करने का बयान देने वाले कांग्रेसी इमरान मसूद अपना वजूद बचाने के लिए सपा में जाने को मजबूर हैं। जनता इन्हें एक नहीं, दो-दो बार नकार चुकी है। ऐसे ही स्वार्थ सिद्ध नहीं हो पाने पर अवतार सिंह भड़ाना 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस का हाथ थाम चुके थे। इन लोगों के विपक्षी दलों में जाने से यह तय हो गया है कि वेस्ट यूपी में भाजपा को जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है, जिससे घबराकर ये लोग नया ठिकाना तलाश रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया था। भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर था। सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से लेकर कोई ऐसा जिला बचा नहीं था, जहां सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए। अब सपा ने फिर वही दौर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सपा अपने सहयोगी दलों के माध्यम से बैक डोर से अपराधियों को भी टिकट देनी की तैयारी कर चुकी है।

कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों को मिली नई ऊंचाई

भराला ने कहा कि पौने पांच साल में भाजपा सरकार ने वेस्ट यूपी में कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों को नई ऊंचाई दी है। पहली बार वेस्ट यूपी में लाखों करोड़ का निवेश हुआ है और बड़ी-बड़ी देशी, विदेशी कंपनियों ने अपने प्लांट लगाए हैं। पिछली सरकारों की तुलना में भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा और जल्दी गन्ना भुगतान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *