10 ने लिया नामांकन वापिस
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बार एसोसिएशन चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। अब 10 अधिवक्ताओं के नाम वापसी के बाद 50 प्रत्याशी 9 पदों पर चुनाव लड़ेंगे।
शुक्रवार को नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद पर दो, सचिव पद पर चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर छह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पांच, कोषाध्यक्ष पद पर चार, सहसचिव प्रशासन पद पर छह, सह सचिव पुस्तकालय पद पर दो तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर 10 व कनिष्ठ कार्यकारणी पद पर 10 प्रत्याशी बार एसोसिएशन चुनाव के मैदान में है।
बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष कुमार त्यागी ने बताया कि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर लक्ष्मीकान्त आनन्द , रोहताश कुमार शर्मा , तपेश कुमार त्यागी , अमित कुमार त्यागी , पवन कुमार त्यागी , अवधेश कुमार अग्रवाल , संजीव कुमार त्यागी , खुशनुमा प्रवीन , स्वदेशी लाल गंजू व प्रिंयका त्यागी द्वारा अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए तथा नियमानुसार उनकी जमा धनराशि वापिस प्राप्त करा दी गई है तथा उक्त आवेदनों को शून्य घोषित किया गया ।
उन्होंने बताया कि अब 9 पदों के लिए 50 अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं जिनके लिए 2417 अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदान 10 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा तथा मतगणना शाम को मतदान के बाद की जाएगी और तभी परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।