Dainik Athah

केंद्र और प्रदेश की लाभकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी : जेपीएस राठौर

अथाह संवादाता
गाजियाबाद।

विधानसभा चुनाव में लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। सरकार के जन कल्याण के प्रयासों को घर-घर तक पहुंचाने में हमें अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा। आधी आबादी की बेहतरी के प्रयासों की हमें चर्चा करनी है। संगठन का संपर्क अभियान शुरू हो गया है। हम सभी को घर-घर जाना है। यह बातें भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता और राष्ट्रीय महामंत्री इंदु बाला गोस्वामी ने कही।

बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि संपर्क के लिए कमल सखी मंडली महिलाओं की टोली बनेगी l

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मैं नारा दिया है की बेटी हूं लड़ सकती हूं लेकिन कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने 2017 के चुनाव में कितनी महिला कार्यकर्ताओं को टिकट दिया था अगर आंकड़ों की बात की जाए तो कांग्रेस में मात्र 11 महिलाओं को टिकट दिया जिसमें से 1 सीट को जीत पाई l वह भी उनके नेता की बेटी की थी l सपा और बसपा ने भी कितनी बहनों को टिकट दिया यह जगजाहिर है l भाजपा ने वर्ष 2017 में महिलाओं को सबसे अधिक सीट 43 सीट देकर 38 सीटें जीती l

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश हरियाणा और दिल्ली की महिला मोर्चा और महिला जनप्रतिनिधियों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को महिला संपर्क अभियान के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है l कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक मीडिया प्रभारी शीतल चौधरी रेनू चंदेला एवं भक्ति सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने पुष्प कुछ और माला भेंट कर उनका स्वागत किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *