Dainik Athah

पावर लिफ्टिंग में पदक विजेता मनीषा शर्मा का किया अभिनंदन

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
एशियाड गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मोदीनगर की मनीषा शर्मा ने पावर लिफ्टिंग में देश के लिए 2 सिल्वर मेडल लाने पर गाजियाबाद के कृष्णा सागर में अभिनंदन समारोह किया गया।

सोमवार को राजनगर के आरडीसी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा एवं उत्तराखंड के हरिद्वार से रावल जी महाराज ने साल भेंट एवं फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया इस दौरान मनीषा शर्मा के कोच पारुल त्यागी का भी आयोजकों ने अभिनंदन किया।

बता दे कि मनीषा शर्मा ने टर्की में आयोजित एशियाड गेम के दौरान 2 सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश का जहां गौरव बनाया बढ़ाया वही वह पहले भी 5 मेडल विदेशों से देश के लिए हासिल कर चुकी हैं। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चार बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कोच एवं मैनेजर के तौर पर कर चुके नारायण सिंह राणा ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है किंतु उन को निखारने की आवश्यकता है।

ग्रामीण क्षेत्र एवं छोटे शहरों में भी बहुत प्रतिभाएं हैं उनको समय से मार्गदर्शन और सही दिशा मिले तो भारत अनेकों स्पर्धा में विश्व स्तर पर परचम लहरा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है, इससे निश्चित ही आने वाले समय में ग्रामीण और छोटे अंचल से आने वाले खिलाड़ियों को प्रारंभिक खेल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा तक प्राप्त होगी और यहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे और देश का सम्मान बढ़ाएं। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती से जुड़ी रिचा सूद ने भी मनीषा शर्मा का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *