वे चुनाव लड़े तो हम जिलाध्यक्ष की करें दावेदारी…
देश की सबसे पुरानी पार्टी के जिलाध्यक्ष पार्टी को मजबूत करने के लिए और विधानसभा 2022 के मद्देनजर जगह जगह जनसंपर्क एवं प्रतिज्ञा यात्राएं निकाल रहे हैं ऐसे में उन्हें मुरादनगर विधानसभा सीट का दावेदार भी माना जा रहा है। पार्टी ने भागदौड़ और एक विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा मेहनत को देखकर यहां पार्टी के नेताओं में चर्चा का विषय बने हुए हैं वही कुछ लोग उनकी सीट पर नजर लगाए हुए हैं ऐसे ही एक पूर्व छात्र नेता और वर्तमान में हाथ वाली पार्टी के नेता जब किसी से गुफ्तगू कर रहे थे तो दरबारी लाल ने उनके मन के उदगार सुन ही लिए, जिसमें पूर्व छात्र नेता एवं वर्तमान में पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे इन नेता जी का मानना है यदि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो जिला अध्यक्ष पर दावेदारी तो करेंगे। फिलहाल लोग जहां विधानसभा चुनाव की दावेदारी में लगे हैं ऐसे में कुछ ऐसे भी हैं जो दावेदारों के पदों पर भी निगाह बनाए हुए हैं।
… अपने टिकट का पता नहीं, दूसरे प्रत्याशियों की चिंता कर रहे हैं ‘माननीय’
चुनाव नजदीक आते ही दावेदारों ने अपनी गोटियां बिठाने की जुगत में है और उसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दरबारी लाल के सामने आया जिसमें विधायक की टिकट की तैयारी कर रहे एक मौजूदा विधायक अपने खास खास से फोन पर दूसरे दल के संभावित प्रत्याशी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में वह इस कदर चौक रहे हैं कि जैसे वह राजनीति से बिल्कुल अनजान हो। जबकि उनके बात करने के लिए जैसे साफ पता चल रहा है कि ऑडियो प्री प्लान्ड है। यह विधायक महोदय दूसरे दलों की चिंता ऐसे कर रहे हैं जैसे उनका खुद का टिकट पक्का हो। जबकि चर्चा यह हैं कि उनके कर्मों की वजह से इस बार उन्हें टिकट मिलना आसान नहीं है।