अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। संपत्ति विभाग की टीम ने दुहाई वार्ड संख्या 46 में खसरा नंबर-518/3 का कुल क्षेत्रफल 3120 वर्ग मीटर भूमि को कब्जामुक्त कराया। जिसकी लागत 9 करोड़ रुपए है। क्षेत्रीय निवासी कृष्णपाल द्वारा खेत के रूप में जोत दिया गया था शिकायत प्राप्त होने पर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया तथा अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने पर अभियान में प्रवर्तन दल टीम सहित संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ व अन्य उपस्थित रहे। इस मामले में स्थानीय पार्षद अजयवीर सिंह की ओर से निगम में शिकायत की थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम हरकत में आई। स्थानीय पार्षद ने इस जमीन पर 6 जुलाई को पौधारोपण किया था। लेकिन जमीन को घेरने की नीयत से कृष्णपाल व उनके पुत्र मोनी ने भूमि को जोत दिया।