पउप्र में कार्यकर्ताओं के असंतोष को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती का चला चाबुक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के असंतोष को देखते हुए पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए राष्टÑीय महासचिव मुनकाद अली को मुख्य सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है। इस बदलाव के दौरान भी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं। उन्हें फिर से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शमशुद्दीन राइन के खिलाफ ही पार्टी मेंं शमशुद्दीन राइन के खिलाफ ही सबसे अधिक असंतोष था। इस प्रकार राइन के पर काटे गये हैं।
हालांकि मुख्य सेक्टर प्रभारी मुनकाद अली के साथ शमशुद्दीन राइन को मेरठ मंडल में लगाया गया है। बसपा सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद से ही राइन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे थे। अब जबकि विधानसभा चुनाव सिर पर है तब भी पार्टी प्रत्याशी तय नहीं हो पा रहे हैं। अब पूर्व विधायक प्रदीप जाटव के साथ मनोज जाटव को गाजियाबाद, बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर की कमान सौंपी गई है। जितेंद्र एडवोकेट, प्रेमचंद भारती एवं कुलदीप जाटव को गाजियाबाद का प्रभारी बनाया गया है।
इनके साथ ही विधानसभावार प्रभारी केशव जाटव, देशराज जाटव, यशपाल गौतम, राजकुमार सैन, अनिल कुमार, राजेश गौतम, पंकज एवं अरुण त्यागी को जिला सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।