Dainik Athah

राग दरबारी

… तो क्या बाइक सवारों को बांटे जायेंगे हेलमेट- पैट्रोल

इन दिनों फूल वाली पार्टी की जन संदेश यात्रा चल रही है। 25 को पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा ने बाइक रैली की घोषणा की है। लेकिन युवा मोर्चा के साहब अर्थात जिलाध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों को लिंक भेजकर कहा है कि इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने से बाइक के लिए पैट्रोल एवं चालक को हेलमेट दिया जायेगा। इसको लेकर मोर्चा ही नहीं पार्टी के पदाधिकारी भी एक- दूसरे से पूछ रहे हैं कि यह कौन देगा। दरबारी लाल से एक पदाधिकारी कहते हैं कि यदि नहीं दिया गया तो फिर फजीता तो पार्टी का ही होगा। अब अध्यक्षजी का आदेश है तो नये बनें मीडिया प्रभारी भी ग्रुप पर ऐसे ही निर्देश भेज रहे हैं। अब अध्यक्षजी ही बतायें कि हेलमेट एवं पैट्रोल कौन देगा। अब हम यह नहीं बतायेंगे कि दरबारी लाल के पास खबर लवणासुर की भूमि से आई है।

… फिर किस बात के कायदे कानून

देश में ओमिक्रान के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी जगह सतर्कता बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नई वैरिएंट के संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत मॉल, सिनेमा घर, होटल भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल और मास्क अनिवार्य कराने का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस सरकारी फरमान पर दरबारी लाल को झटका लगा, क्योंकि पूरे प्रदेश में चुनाव का माहौल है और राजनीतिक दल रैली व यात्राएं निकालकर जनता को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल ताक पर रखे हुए रहे हैं। अगर कहा जाए कि राजनीतिक दल खुद ही कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं तो गलत ना होगा। फिर सरकार के आदेशों के क्या मायने हैं, जब खुद सत्तारूढ़ दल ही भीड़ को आमंत्रित कर रहा है और रोड शो के जरिए कोरोना को दावत दी जा रही है।

…दरबारी लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *