Dainik Athah

गालंद की जमीन पर बाउंड्री कराने पहुंचे नगर निगम अधिकारी

जलभराव के कारण नहीं शुरू हो सका निर्माण कार्य, विरीक्षण कर वापस लौंटे

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गालंद के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की चारदीवारी का निरीक्षण करने के लिए नगर निगम से अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ, कर्नल दीपक शरण व अन्य टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के आदेश पर चिन्हित की गई भूमि बाउंड्री किए जाने का कार्य प्रारंभ करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम से संबंधित अधिकारी गालंद पहुंचे। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 45 एकड़ जमीन पर बाउंड्री का कार्य प्रारंभ किया गया।

अतिवृष्टि के कारण मौके पर जलभराव होने के कारण बाउंड्री का कार्य पूर्ण रूप से प्रारंभ नहीं हो पाया तथा निरीक्षण कर उक्त भूमि पर बाउंड्री कराए जाने हेतु योजना बनाई गई संपत्ति अधीक्षक व टीम मौके पर उपस्थित रहे। अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जमीन पूर्ण रूप से रिक्त पड़ी हुई है। मौसम साफ होते ही जलभराव खत्म होने पर गाजियाबाद नगर निगम की जमीन पर बाउंड्री कराई जाएगी और उक्त जमीन को जनहित में सदुपयोग में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *