स्किल डेवलपमेंट के लिए 5 कंप्यूटर सेट एवं बच्चों को वस्त्र तथा खिलौने का वितरण
दुहाई वृद्धाश्रम में दो एसी एवं एलईडी राजभवन से उपलब्ध
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। डासना कारागार में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्यपाल आनंदीबेन ने महिला बैरक में तीन एलईडी एवं महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से 5 कंप्यूटर सेट तथा महिलाओं कैदियों के बच्चों को कपड़े एवं खिलौने भी प्रदान किए गए।
उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जो महिलाएं किसी कारण बस जेल में प्रवास कर रही हैं और जब वह यहां से मुक्त होकर घर जाएंगी तो वह शांति पूर्वक जीवन की सीख लेकर जाएं।
उन्होंने कहा कि अपने आगे के जीवन को शांतिप्रिय रूप से मनाएं तथा अपने घर एवं परिवार के विकास के लिए विशेष योगदान दें। राज्यपाल दुहाई के वृद्धा आश्रम पहुंची जहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान आश्रम के लिए दो ऐसी एवं एक एलईडी राजभवन के माध्यम से उपलब्ध कराई।
राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह, जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, डासना जेल के अधीक्षक आलोक सिंह उपस्थित रहे।