अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर कुल 10 नमूने संग्रहित किए। लोनी स्थित महालक्ष्मी नमकीन से तीन नमूने, राजनगर स्थित पल्स एंड स्पाइसेज रिटेल से कुट्टू आटा एवं सिघांरा आटा, बृज विहार से सामा आटा एवं कुट्टू के आटा तथा इंदिरापुरम से दो नमूने लेकर जांच के लिए क्षेत्रीय खाद्य प्रयोगशाला को भेजे।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी गाजियाबाद विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान दशहरा तक जारी रहेगा जिससे लोगों को साफ एवं शुद्ध खाद पदार्थ सुलभ हो सके तथा मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।