Dainik Athah

आत्मनिर्भर भारत के लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित जरूरी- भानु प्रताप

केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया खादी उत्सव का उद्घाटन

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
कवि नगर रामलीला मैदान में लगाए गए 15 दिवसीय खादी उत्सव- 2021 का केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खादी उत्सव लगाया गया है।

इसमें लखनऊ की चिकनकारी, सहारनपुर की लकड़ी का सामान, खुर्जा की पॉटरी, बनारस की साड़ियां, टोकरी बुनकर, मुरादाबाद का पीतल का सामान, आचार मुरब्बा, शुद्ध शहद विभिन्न विभागों एवं प्रदेशों की स्टाल तथा मुख्य रूप से खादी से बने कपड़े, साड़ियां, चादरों आदि की स्टॉल लगाई गई हैं। मंगलवार को मुख्य अतिथि मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह द्वारा शिरकत की गई।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल, प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग द्वारा खादी उत्पादों एवं एक जनपद एक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने खादी की पहचान चरखा चलाया। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूर्ण करने का स्वप्न लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है।

लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से ही हम बड़ी से बड़ी व्यापारिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो पाएंगे। इस अवसर पर जिला ग्राम उद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी में भारत के 7 राज्यों के 86 जनपदों के उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

खादी एवं विभिन्न उत्पादों की 150 स्टॉल लगाई गई। इसके अतिरिक्त खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा संचालित माटी कला योजना के अंतर्गत 31 लाभार्थियों को केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा चेक वितरित किए। 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार, पीडीडीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव एवं प्रशासन के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *