सीसीटीवी की निगरानी में हो दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने शुक्रवार को गाजियाबाद की समस्त रामलीला आयोजन कमेटियों के पदाधिकारियों एवं दुर्गा पूजा आयोजन के आयोजकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि बंद स्थान पर एक समय पर 100 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा खुले स्थानों पर मैदान की क्षमता से आधे की अनुमति कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि रामलीला मंचन के दौरान 02 गज की दूरी व सभी का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। आयोजन कर्ता को आयोजन स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करनी होंगी एवं कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर और मास्क की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर हैंड वॉश, पीने का पानी व मोबाइल टॉयलेट की सुविधा आयोजक कर्ता को सुनिश्चित करानी होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई मेला, फूड स्टॉल, दुकाने, झूले इत्यादि की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिम्मेदारी भी आयोजक कर्ता की होगी। दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन में न्यूनतम व्यक्ति उपस्थित रहे तथा छोटे वाहनों में मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित स्थलों पर ही जाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।