अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिले में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं डेंगू जैसी बीमारी से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर निरंतर प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जनपद की सभी नगर पालिका क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में निरंतर स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी क्षेत्रों में निरंतर स्तर पर फागिंग भी कराई जा रही है ताकि जनपद वासियों को मच्छर जनित बीमारी एवं डेंगू जैसी बीमारियों से सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान जिला अधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार निरंतर स्तर पर जारी रहेगा।