बागपत सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने किसानों के नुकासन का लिया जायजा
अथाह संवाददाता
मोेदीनगर। भारी बारिश से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का बागपत सांसद प्रतिनिधि
विनोद गोस्वामी ने जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फसलों के नुकसान से संबंधित ज्ञापन एसडीएम मोदीनगर को दिया गया है। ताकि किसानों को फसलों के नुकसान की भरपाई शासन द्वारा की जा सकें।
बागपत सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने बताया कि गांव भनेडा, डबाना, डिडौली, खिन्दौडा, मटोर, मोहम्मदपुर, अमल बागपत, नगंला अक्कू, सुहाना, आसिफपुर उजैडा, पूठरी आदि गांवो की हजारों बीघा फसल नष्ट होने के कगार पर है। इन गांवों के किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी एंव मण्डल आयुक्त मेरठ, जिलाधिकारी गाजियाबाद को सम्बोधित पत्र उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को उनके कैम्प कार्यालय मोदीनगर पर दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही खेतों मे भरा जल कम हो जायेगा तो वहां का सर्वे कराकर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मुआवजे की कारवाई शुरू करा दी जायेगी।
विनोद गोस्वामी ने बताया कि सांसद एव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह के प्रयास से किसानों का मुआवज़ा जल्द दिलाने का प्रयास किया जाएगा।